महिला पुलिसकर्मी से दुष्कर्म के आरोपी वकील ने जिला न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

चम्पावत। महिला पुलिसकर्मी से दुष्कर्म के आरोपी और टनकपुर बार संघ के पूर्व अध्यक्ष वकील विजय शुक्ला ने जिला न्यायालय में मंगलवार को सरेंडर कर दिया है। जिला जज कहकशा खान ने आरोपी वकील को न्यायिक हिरासत में लोहाघाट स्थित जेल भेज दिया है। यूएस नगर की रहने वाली एक महिला पुलिसकर्मी से शादी का झांसा देकर आरोपी वकील तीन साल से दुष्कर्म कर रहा था। महिला पुलिसकर्मी के शादी की बात करने पर आरोपी मुकर गया था। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने टनकपुर कोतवाली में पिछले साल तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। लेकिन इस बीच वकील को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया था। लेकिन स्टे की अवधि समाप्त होने के बाद गिरफ्तारी से पूर्व से ही आरोपी वकील ने जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी।

शेयर करें..