देहरादून में सीएनजी आठ रुपये सस्ती
देहरादून। देहरादून में सीएनजी वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। शहर में सीएनजी के रेट आठ रुपये प्रति किलो कम हो गए हैं, अब सीएनजी 91 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी। हाल ही में सीएनजी के रेट 99 रुपये प्रति किलो हो गए थे। सीएनजी के दाम में दो साल में यह पहली गिरावट है। इन दो साल के भीतर देहरादून में दाम 40 रुपये तक बढ़ गए थे। इस साल फरवरी माह से लगातार बढ़ोतरी जारी थी। सीएनजी के पेट्रोल-डीजल से भी महंगा होने से वाहन चलाने वाले परेशान थे। महंगाई को देखते हुए कई लोग वापस पेट्रोल से ही वाहन चलाने को मजबूर थे। अब सीएनजी के रेट में आठ रुपये कम होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत होगी। सहस्रधारा रोड स्थित सीएनजी पंप के मालिक कुणाल सेठी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे दाम के कारण कंपनियों पर सरकार का दबाव था, ऐसे में कंपनियों को रेट कम करने का फैसला लिया है। इससे शहर में सीएनजी की खपत बढ़ेगी, वहीं उपभोक्ताओं को महंगाई से कुछ राहत मिल पाएगी।