20/07/2020
रिवर्स माइग्रेशन कर कमा रहे अच्छा मुनाफा
महानगरों से रिवर्स माइग्रेशन कर अपने घर लौटे कई लोग खेती बाड़ी से जुड़ गए हैं। पौड़ी जिले में चैबट्टाखाल तहसील के भेटी गांव के यशपाल सिंह रावत और विजय सिंह भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं। दोनों ने शहर की नौकरी को छोड़कर गांव की बंजर जमीन पर खेती शुरू की। आवारा बैलों को खेतों की जुताई में लगाया।
आज उनके खेतों में कई तरह की सब्जियां होती है जिनसे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। जिले में पोखड़ा क्षेत्र के ग्राम्या परियोजना के टीम लीडर कुलदीप उनियाल का कहना है कि जो लोग कृषि क्षेत्र से जुड़ना चाहते थे, उन्हें हर तरह का सहयोग दिया गया।