
पौड़ी। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बैठक में डीएम ने परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने पुलिस विभाग को यातायात के उल्लंघन से संबंधित जितने भी मामलों में चालान किए गए हैं उन सभी मामलों पर कार्रवाई की संस्तुति भी पूरी करने को कहा। डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण धुमाकोट शाखा को विभिन्न यातायात मार्गों पर जहां पर भी डामरीकरण और सड़क सुधारीकरण कार्य किए गए हैं उनमें बरसात के दौरान किसी भी प्रकार का धसाव व क्षतिग्रस्तीकरण हुआ है उसको तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम इला गिरी, परिवहन अधिकारी अनीता चंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएस नेगी आदि शामिल थे।





