
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर नगर निगम में कार्यरत स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के पर्यावरण मित्रों का मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 500 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलित पर्यावरण मित्रों शासन-प्रशासन द्वारा उनकी सुध न लिए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा पर 500 रूपए प्रतिदिन का शासनादेश जारी होने के बावजूद उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। पर्यावरण मित्रों ने कहा इस संदर्भ में जिलाधिकारी पौड़ी एवं नगर आयुक्त श्रीनगर से कई बार अनुरोध किया जा चुका है। बावजूद उनकी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जबकि कई अन्य निकायों में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 500 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से दिए जा रहे हैं। कहा वह विगत तीन दिन से प्रात: 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नगर निगम कार्यालय परिसर में चार घंटे तक अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि इसके बावजूद उनकी मांग पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें मजबूर होकर कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा। इस मौके पर रोहित, दीपक, कल्पना, हरिआम, , विकास, मुकेश, आशुतोष, रणजीत, देशराज आदि मौजूद रहे।