
काशीपुर। एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में तैनात सीएमएस का स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में स्वतंत्रता दिवस पर सीएमएस डॉ. कैमाश राणा अस्पताल परिसर में ध्वजारोहण कर रहे हैं। उनके सामने स्टाफ मौजूद है। इस दौरान वह पोडियम (चबूतरे) के ऊपर दूसरी सीढ़ी पर जूते लेकर चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां सीएमएस के जूतों के नीचे फूल भी दबे हैं। सोशल मीडिया में इसे तिरंगे का अपमान बताया जा रहा है।
इधर, मामले में सीएमएस डॉ. राणा ने कहा ध्वजारोहण चबूतरे पर चढ़कर किया जाता है। बिना चबूतरे चढ़े ध्वजारोहण कैसे किया जा सकता है। इसमें तिरंगे का कोई अपमान नहीं किया गया है।





