
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान का संस्थापक कमांडर उमर खालिद खुरासानी उर्फ अब्दुल वली मोहम्मद एक धमाके में मारा गया। बताया जा रहा है कि उसकी मौत अफगानिस्ताान के पक्तिका प्रांत में हुई। ब्लास्ट के वक्त खुरासानी कार में सफर कर रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान खुरासानी के साथ टीटीपी के दो और कमांडर मुफ्ती हसन और हाफिज दौलत खान भी सवार थे। धमाके में सभी की मौत हो गई। ये ब्लास्ट कार में हुआ, हालाँकि कैसे हुआ इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। वहीँ, अमेरिका ने खुरासानी पर 30 लाख डॉलर का इनाम रखा था।
बहुत कम उम्र में जिहाद शुरू करने वाला खुरासानी कश्मीर में भी एक्टिव रहा था। पहले भी कई बार उसकी मौत की खबरें आईं, लेकिन गलत निकलीं। इस बार तहरीक-ए-तालिबान ने खुरासानी की मौत की पुष्टि की है। बता दें कि ये 2014 में वाघा बॉर्डर पर हुए हमले की जिम्मेदारी जमात-उल-अहरार ने ही ली थी। 2015 में लाहौर में दो धमाके, 2016 में लाहौर में ही ईस्टर पर हमला और 2017 में लाहौर के मॉल रोड पर प्रदर्शनकारियों पर हमले समेत कई हमलों की जिम्मेदारी जमात-उल-अहरार ने ली थी। 2020 में खुरासानी फिर टीटीपी से जुड़ गया।