20/07/2020
थानाध्यक्ष सोमेश्वर ने किया चौकी ताकुला का निरीक्षण, सड़क किनारे स्वतः उगी भांग करी नष्ट

अल्मोड़ा/सोमेश्वर। दिनाॅक- 19.07.2020 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा चौकी ताकुला का निरीक्षण किया गया। चौकी में तैनात अधि0/कर्मचारियों एवं ग्राम चौकीदारों का सम्मेलन लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी। ताकुला में केवलानन्द आश्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, टैक्सी यूनियन, व्यापार मण्डल, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों के साथ गोष्ठी कर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक निर्देश एवं सहयोग देने की अपील की गयी। इसके पश्चात पाटिया गाॅव के सड़क के दोनों स्वतः उगी भाॅग के पौधों को पुलिस टीम के साथ नष्ट किया गया।