07/08/2022
तेंदुए ने घास काट रही महिलाओं पर किया हमला, ग्रामीणों ने तेंदुआ पकड़ने को दिया ज्ञापन
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: द्वाराहाट क्षेत्र में काफी समय से तेंदुए का आतंक बना हुआ है, शाम होते ही तेंदुआ आबादी क्षेत्रों में घुस जा रहा है,जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है, आपको बता दे की द्वाराहाट विकासखण्ड के मल्ली मिरई के भौंरा में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। शनिवार को खेतों में घास काट रही महिलाएं तेंदुए के हमले से बाल-बाल बचीं। ग्रामीणों ने रेंजर को ज्ञापन भेज तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई है। वहां पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह रावत, वन पंचायत सरपंच गंगा देवी, प्रधान मल्ली मिरई रेखा गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण रावत, देव सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह, दीवान सिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, प्रताप गिरी गोस्वामी आदि थे।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)