ट्रक चालक पर लाखों के गबन का केस दर्ज

रुड़की। हरियाणा की एक फैक्ट्री से लाखों रुपये का रिफाइंड ऑयल ट्रक में भरकर सहारनपुर के लिए चला ट्रक सहारनपुर नहीं पहुंचा। मंडावली गांव के पास से ट्रक बरामद हुआ। ट्रक से लाखों का रिफाइंड ऑयल गायब पाया गया। कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा ट्रक चालक पर संदेह व्यक्त करते हुए उसके खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। हरियाणा की रिफाइंड ऑयल कंपनी ने 31 जुलाई को एक ट्रक में 1449 रिफाइंड ऑयल टीन भरकर सहारनपुर की एक फर्म के लिए रवाना हुआ था। बताया गया कि चालक ट्रक सहारनपुर नहीं पहुंचा। कंपनी के कर्मचारियों, अधिकारियों ने फर्म के लोगों से माल पहुंचने के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि माल उनके यहां अभी तक नहीं पहुंचा है। जिसके बाद कंपनी ने ट्रक की तलाश शुरू की। ट्रक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावली के निकट हाईवे के किनारे खड़ा पाया गया। कंपनी सुपरवाइजर का कहना है कि ट्रक चालक लापता है। उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किए जाने का प्रयास किया गया। लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। जिससे चालक पर गबन की आशंका जताई जा रही है। जो टीन चोरी हुए हैं उनकी संख्या 1375 बताई है। कंपनी के सुपरवाइजर शुभम मेहरा निवासी हरियाणा की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। जिसमें ट्रक चालक मोहसिन शाह निवास हापुड उत्तर प्रदेश पर अमानत में खयानत और गबन करने का आरोप लगाया गया है। एसएसआई रफत अली का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।