112 पर मिली सूचना, स्यालीधार बैण्ड के पास गिरी मोटर साइकिल, तत्काल प्रभारी निरीक्षक ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाला वाहन, पूछताछ पर वाहन में सवार दोनों युवकों को कोई चोट नहीं

अल्मोड़ा। दिनाॅक- 20.07.2020 को कोतवाली अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि स्यालीधार मोड़ के पास कलवर्ट के पास एक मोटर साइकिल गिरी हुई है, सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा मय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुॅचकर स्यालीधार के पास लगभग 20 मीटर नीचे खाई में गिरी मोटर साइकिल को निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रातः 112 की सूचना पर मैं स्वयं मय पुलिस टीम का0 मान सिंह, का0 विजय, का0 धर्मेंन्द्र , का0 अरविन्द द्वारा मौके पर पहॅुचकर मोटर साइकिल नम्बर- यूके-01बी-6810 अपाचे को स्थानीय लोगों की मदद से रोड पर निकाला गया। मौके पर उक्त मोटर साइकिल में सवार पवन सिंह पुत्र दीवान सिंह एवं उसका साथी नीरज लटवाल पुत्र राजेन्द्र लटवाल गाॅव अल्मोड़ा जो कि दिनाॅक- 19.07.2020 की रात्रि पाण्डेखोला से तेल भराने के बाद वापस जा रहे थे स्यालीधार के आगे कलवर्ट पर मोटर साइकिल अनियंत्रित हो कर रपट कर 15-20 मीटर नीचे गिर गयी, दोनों लड़के छटक कर रोड पर ही गिर गये जिन्हें कोई चोट नहीं हैं, मो0सा0 की सुपुर्दगी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *