बारिश से गौशाला ध्वस्त, बैलों की मौत

पौड़ी। जिले की चाकीसैंण तहसील के गांव कुठ में भारी बारिश से गोशाला ध्वस्त हो गई। गोशाला के मलबे में दबने से दो बैलों की मौत हो गई। राजस्व प्रशासन ने प्रभावित परिवार को मुआवजे की धनराशि दे दी है। चाकीसैंण तहसील का प्रभार देख रहे पौड़ी एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि तेज बारिश के कारण गोशाला ध्वस्त हो गई। यहां मबले में दो बैलों की मौत हो गई। राजस्व टीम ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट बनाते हुए डीएम को भेजी है। प्रभावित सुखदेव सिंह को समुचित मुआवजा भी दे दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!