डी0एस0 सिजवाली, प्रकाश सिंह बने कोरोना वारियर
अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक जो लॉक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ साथ मानवता का भी धर्म निभाते हुए तथा ऐसे नागरिक जो लगातार जरूरतमंदो की सहायता के साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्यों में भी सहयोग एवं सहायता कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रतिदिन कोरोना वारियर्स आफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में का0 11 टी0पी0 प्रकाश सिंह (यातायात पुलिस) लाॅकडाउन समयावधि में ध्याड़ी दन्या, गरूड़ाबाज में लगन एवं मेहनत से ड्यूटी में तैनात रहकर प्रवासियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा डीनापानी में क्वारेन्टीन सेन्टर में कर्तव्य-निष्ठा से लगातार सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी किये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। श्री डी0एस0 सिजवाली पुत्र जसवन्त सिंह सिजवाली निवासी- धारानौला दैनिक भास्कर जिला प्रभारी द्वारा अपने दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से अन्य खबरों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जागरूकता सूचना प्रकाशित किये जाने के अतिरिक्त अल्मोड़ा पुलिस के मानवीय कार्यो एवं अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाई गयी विभिन्न पहलों को जन-जन तक पहुॅचाने में अहम भूमिका निभाई है जिससे जरूरतमन्द लोग लाभान्वित हो सके। दोनों कोरोना योद्वाओं को आज दिनांक- 20.07.2020 के कोरोना वारियर ऑफ द डे से सम्मानित किया जाता है।