
पौड़ी। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने एनएचएम कर्मचारियों को बीते 3 महीने से मानदेय नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द ही इन कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान करने की मांग उठाई है। नमन चंदोला ने कहा कि दिसंबर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना वॉरियर्स को दस हजार प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक यह प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिल पाई है। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि सरकार एक तरफ कोरोना वॉरियर्स को विशेष सम्मान दिए जाने की बात करती है वहीं एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों को विगत 3 माह से वेतन न दिए जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कोरोना वॉरियर्स को उनके कोविड-19 के दौरान किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी जिसे अभी तक अमल में नहीं लाया गया है। कहा कि शासन स्तर पर विभागीय लापरवाही के कारण पिछले 3 माह से कोरोना वॉरियर्स को उनका मानदेय नहीं मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि कर्मचारियों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए उनके लंबित वेतन की मांग को स्वीकृति प्रदान करवाने का आदेश तत्काल जारी किया जाए। और उनके द्वारा घोषित दस हजार की प्रोत्साहन राशि जल्द स्वास्थ्य कर्मचारियों को देने का कार्य सरकार करे।