01/08/2022
रोडवेज बस दुकान से टकराई, सामान बिखरा
चम्पावत। टनकपुर डिपो की रोडवेज बस मोड़ काटने के दौरान एक दुकान से जा टकराई। जिस कारण दुकान में रखा सारा सामान सड़क पर जा गिरा। रविवार सुबह परिवहन निगम की बस राजाराम चौराहे की ओर जा रही थी। तभी चौराहे पर स्थित राहुल अग्रवाल की विशाल कन्फेक्शनरी की दुकान में बस संख्या यूके04 1156 का एक कोना लग गया। जोर से लगी टक्कर के कारण दुकान में रखा सामान बाहर बिखर गया और कई सामान की टूट फूट हो गई। पुलिस को मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना दी। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है।