जीएसटी सर्वे के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

हल्द्वानी। राज्य कर विभाग द्वारा किए जा रहे जीएसटी सर्वे के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर इकाई द्वारा भेजे गए ज्ञापन में सर्वे की कार्रवाई बंद कराने की मांग की गई। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। संगठन के महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि टैक्स संग्रह बढ़ाने के लिए व्यापारी को परेशान किया जा रहा है। कहा संगठन का यह मानना है कि टैक्स में हेराफेरी करने वाली फर्म को विभाग नोटिस भेजकर दफ्तर में बुलाए। साथ ही जब विभाग के पोर्टल पर पूरा रिकॉर्ड मुहैया है तो ऐसे दुकान-दुकान जाकर दस्तावेज देखने का कोई मतलब नहीं होता है। कहा अगर विभाग अपने इस रवैये को नहीं छोड़ता है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। साथ ही बाजार बंद किया जाएगा। इस मौके पर मनोज जयसवाल, संदीप सक्सेना, उपेंद्र कनवाल, गीता कांडपाल, विपिन गुप्ता, हर्षवर्धन पांडे, नंदकिशोर जायसवाल, हिमांशु पांडे, धीरज गुप्ता, प्रफुल्ल पांडे आदि मौजूद रहे।