फल विक्रेताओं और कावड़ियों के बीच मारपीट

ऋषिकेश।  हरिद्वार रोड स्थित कोयल घाटी के पास मंगलवार को कांवड़ियों की बाइक की हवा निकालने पर विवाद हो गया। इस दौरान फल विक्रेताओं और कांवड़ियों में मारपीट हो गई। विवाद ने संघर्ष का रूप ले लिया। फल विक्रेताओं ने लाठी-डंडों से कांवड़ियों को पीट दिया। हमले में घायल दो कांवड़ियों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे कोयलघाटी के पास फल विक्रेताओं को ठेली के आगे कुछ बाइकें खड़ी दिखाई दीं। बाइकों को हटाने के लिए फल विक्रेताओं ने आसपास पूछताछ की, मगर वाहन किसके हैं, यह पता नहीं चला। गुस्से में फल विक्रेताओं ने वाहनों की हवा निकाल दी। कुछ देर बाद करीब आधा दर्जन कांवड़िये अपने वाहनों के पास पहुंचे। वाहनों की हवा निकली देख कांवड़ियों का पारा चढ़ गया। कांवड़ियों की फल विक्रेताओं के साथ बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा की कांवड़ियों ने फल विक्रेता को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच कुछ अन्य फल विक्रेताओं ने लाठी-डंडों से कांवड़ियों पर हमला कर दिया। घटना में दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। हमले में घायल कांवड़ियों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल कावड़ियों के साथी बिट्टू ने बताया कि वह कोयल घाटी स्थित एक होटल में रात को रुके थे। सुबह जब वह अपने वाहनों के पास पहुंचे तो वाहनों की हवा निकली हुई थी। घायल कांवड़ियों की पहचान शुभम (28) पुत्र सुनील वर्मा निवासी मुजफ्फरनगर यूपी और राजीव (43) पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी इंदिरा कॉलोनी मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि कांवड़ियों की तरफ से तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।