बैंक प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

रुड़की।  क्षेत्र के एक किसान की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से लोन लेने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बैंक के तत्कालीन प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिड़कुल थाना क्षेत्र के सलेमपुर महदूद निवासी समय सिंह ने कोर्ट में वाद दायर कर बताया कि कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गांव निवासी राजकुमार ने उसकी भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। पंजाब नेशनल बैक ईमलीखेड़ा शाखा के तत्कालीन प्रबंधक और लोन अधिकारी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसकी भूमि को अपनी बताकर बैंक में बंधक पत्र देकर मोहम्मदपुर पांडा गांव में उसकी भूमि पर अलग-अलग समय में 2.28 लाख और फिर एक लाख का लोन ले लिया।
22 फरवरी 2022 को उसे इसकी जानकारी मिली। जानकारी होने पर वह ईमलीखेडा पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पहुंचा और बैंक अधिकारी से जानकारी की। बैंक अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस से भी कई बार इसकी शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया कोर्ट के आदेश पर राजकुमार निवासी मोहम्मदपुर पांडा और पंजाब नेशनल बैंक की इमलीखेड़ा शाखा के तत्कालीन प्रबंधक और लोन अधिकारी के खिलाफ षड़यंत्र रचकर धोखाधड़ी करना और भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।