ट्रेन में लावारिस वस्तु मिलने से मचा हड़कंप
ऋषिकेश। रविवार सुबह योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश पहुंची उदयपुर सिटी एक्सप्रेस की सघन तलाशी के दौरान हड़कंप मच गया। एक्सप्रेस की एक बोगी की सीट के नीचे एक लावारिस वस्तु मिली। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने आसपास की जगह खाली कराने के बाद गहनता से छानबीन की। लावारिस वस्तु के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट निकलने पर सभी ने राहत महसूस की। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर तीर्थनगरी ऋषिकेश के रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा कड़ी है। इसके तहत ट्रेनों की आमद और रवानगी के समय सघन तलाशी हो रही है। जीआरपी, आरपीएफ के साथ बम निरोधक और डॉग स्कवायड टीम संदिग्धों और उनके सामान की लगातार जांच कर रही है। रविवार सुबह राजस्थान से योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंची उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसी बीच एक बोगी की सीट के नीचे लावारिस हालत में एक वस्तु नजर आयी, जिससे स्टेशन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने अनहोनी की आशंका में बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित तरीके से लावारिस वस्तु को कब्जे में लेकर जांच की। लावारिस वस्तु म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट निकला। यह संभवतया किसी कांवड़िये का छूट गया होगा। जीआरपी चौकी इंचार्ज बलवंत पंवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रियों से ट्रेन में लावारिस और संदिग्ध वस्तु के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की है।