
ऊखीमठ। बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर को जोड़ने वाला मोटर मार्ग लगातार धंस रहा है। जिससे यहां आवाजाही के साथ-साथ आवासीय भवनों को भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र सुरक्षा की मांग की है।
ओंकारेश्वर मंदिर के निकट स्थित मोटर मार्ग पर लगभग 60 मीटर के हिस्से में भूधंसाव हो रहा है। जहां पर सड़क लगभग एक फीट तक धंस गयी है। यह भूधंसाव मोटर मार्ग के नीचे गदेरे से हो रहा है। जहां अभी तक सुरक्षा के कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं। वहीं मोटर मार्ग धंसने से श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 2012 और 2013 कि आपदा के बाद यह हिस्सा भूस्खलन से हर साल धंस रहा है। जिससे यहां पर स्थित स्थानीय लोगों की कृषि भूमि पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। वहीं इससे पूर्व में भी सड़क धंसने के बाद पुस्ते का नवनिर्माण किया गया था लेकिन गदेरे में सुरक्षा दीवार न होने से अब वो भी धंसने लगा है। गदेरे से सटा लगभग 400 मीटर का हिस्सा भूस्खलन से पूरी तरह धंस चुका है जिससे इनके समीप स्थित आवासीय भवनों व राइका ऊखीमठ को भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा गदेरे में सुरक्षा दीवार के लिए के लिए कई बार विभाग से पत्राचार के साथ ही तहसील दिवस में भी मुद्दे को उठाया गया लेकिन उसके बावजूद भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। वहीं अगर जल्द से जल्द सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाते हैं काफी हिस्सा भूधंसाव की चपेट में आ सकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट ने सिंचाई विभाग से जल्द से जल्द गदेरे में सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है।
