घर में घुसकर डॉक्टर से रंगदारी मांगने का आरोप

देहरादून। डॉक्टर ने घर में घुसकर रंगदारी मांगने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज कराया है। घटना 11 जून की है। आरोप है कि कपिल बिष्ट, इरफान नागिन, फरीद हुसैन अपने एक अन्य साथी उनके घर में घुस आए। वह छत के रास्ते दरवाजा तोड़कर आए और गाली-गलौच करते हुए दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। मामले में सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने सीएम और डीजीपी को शिकायत भेजी। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि उनकी तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!