अवैध व्यापार करने वाले बाहरी लोगों पर हो कार्रवाई
श्रीनगर गढ़वाल। स्थानीय युवाओं ने श्रीनगर क्षेत्र में बाहर से आकर अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग जिलाधिकारी पौड़ी से की है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में युवाओं ने कहा कि बाहर से यहां व्यापार करने के नाम पर आ रहे लोगों द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है। कहा इन शरारती तत्वों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बाइक चोरी, युवतियों को भगाने आदि कार्य किए जा रहे हैं। युवाओं का कहना है कि श्रीनगर क्षेत्र में जितने भी फड़, ठेली ,व्यापार करने वाले बाहर से आ रखे हैं उनका सघन सत्यापन किया जाए। श्रीनगर में बेहिसाब तरीके से बाहरी लोगों को फड़ एवं ठेली संचालन के लाइसेंस दिए जा रहे हैं। उन्होंने सब्जी मंडी भी चिन्हित स्थान पर संचालित कराए जाने व बाहरी लोगों को बिना सत्यापन पनाह देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन भेजने वालों में शिवकांत कंडारी, निशांत कंडारी, अंकित रावत, आयुष मियां, विकास चौहान, अमित धनाई, दीपक बिष्ट, चिराग बहुगुणा, गौतम बिष्ट, वीरेंद्र बिष्ट, मोहित, अनंत आदि शामिल रहे।