कांवड़ियों के लिए शुरू किया भंडारा

रुड़की। हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से कांवड़ पटरी स्थित सोलानी नदी पुल के नजदीक कांवड़ भंडारे शिविर का आयोजन किया गया। मंडल के संरक्षक सचिन गुप्ता व मंडल के अध्यक्ष कमल चावला ने कावड़ियों के भंडारा वितरण से पूर्व मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर किया। शिविर शुभारंभ का पूजन पंडित जगदीश पैन्यूली के द्वारा कराया गया। मंडल के संरक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि शिव भक्तों के लिए रुड़की में पहली बार हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से भंडारा किया गया है। जिसमें शिव भक्तों के भंडारे के साथ साथ रुकने की व्यवस्था भी मंडल की ओर से की गई है। मंडल के अध्यक्ष कमल चावला ने कहां की प्रतिदिन 10 से 12 हजार शिव भक्तों के लिए सुबह, दोपहर व शाम को भोजन की व्यवस्था शिविर में की गई है। इस अवसर पर एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस देवेंद्र चौहान, कांग्रेस नेता सुभाष सरीन, ईश्वर लाल शास्त्री, कलीम खान, मकसूद हसन, पूजा गुप्ता, रुचि चावला, सौरभ चौरसिया, अंकित चौधरी, सुनील सिंघल,अमित चौधरी, विभोर खन्ना,वैभव गुप्ता, मोहित अरोड़ा, दीपक कालरा,रितू कंडियाल,आखिल अग्रवाल,जगदीश पन्यूली, शंशाक गोयल,जीत साहनी, वैभव जैन, पंकज सोनकर, प्रवीण कुमार,शिवम, राजू, सलमान, राधे आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!