15/07/2022
किशोरी के अपहरण में चार पर केस
रुड़की। क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसको परिजनों ने काफी तलाश किया। लेकिन कोई पता नहीं चल पाने पर पुलिस को तहरीर दी। कुछ समय पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी के पिता थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। जिसमें साहिब और जिंदा निवासी मानकमजरा तथा सहबान, याकूब निवासी सिकरौढा पर अपनी पुत्री को नशीला पदार्थ खिलाकर भगा ले जाने तथा परिजनों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।