सुअरों को पकड़ने के लिए जारी किए ठेके निरस्त करने की मांग की

चम्पावत। वाल्मिकी समाज के लोगों ने सुअरों को पकड़ने के लिए नगरपालिका की ओर से जारी किए गए ठेकों को निरस्त करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को वाल्मिकी समाज के लोगों ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगरपालिका ने सुअरों को पकड़ने के लिए बीते दिन ठेके की प्रक्रिया शुरु कर दी है। जिसे उन्होंने निरस्त करने की मांग की है। कहा कि वाल्मिकी समाज आपस में समन्वय बनाकर शीघ्र ही जानवरों को पकड़ने की कोशिश करेगा। जिसमें प्रशासन का सहयोग जरुरी है। कहा कि सावन माह में जानवरों की बिक्री पर प्रभाव पड़ है। कहा चार माह में अगर इन्हें वह लोग नहीं पकड़ पाते हैं तो प्रशासन अपने स्तर से जो कार्रवाई करेगा वह उन्हें मंजर होगा। यहां रामप्रकाश वाल्मिकी, छत्रपाल, कमलेश, चंदन, रमेश कुमार, विनोद, शक्ति, संजय राधेश्याम, नीरज कुमार रहे।