ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल

हल्द्वानी। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक युवक ट्रेन संख्या 15043 की चपेट में आकर घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे लखनऊ निवासी अमित कुमार हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लखनऊ जा रही चलती ट्रेन में चढ़ रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया। इससे उसकी एक टांग कट गई। दूसरे पैर में भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने युवक को उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती करा दिया है। वनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी ने बताया, अमित के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!