सड़क हादसे में एआरटीओ समेत चार लोग घायल

रुड़की।रुड़की-लक्सर मार्ग पर एआरटीओ प्रवर्तन की गाड़ी सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में एआरटीओ, चालक और एक सिपाही समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान गाड़ी से मंगलवार तड़के चेकिंग अभियान पर निकले थे। वह लक्सर से रुड़की की ओर जा रहे थे। बताया गया कि उनकी गाड़ी थिथौला तेल डिपो के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान, चालक नीरज और सिपाही लक्ष्मण समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने 108 सेवा से घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। चौकी प्रभारी अकरम अहमद का कहना है कि कोई शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!