तहसील दिवस पर 50 शिकायतें दर्ज, 10 का मौके पर निराकरण

रुद्रप्रयाग। राजकीय इंटर कालेज कैलाश बांगर जखोली में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर लोगों द्वारा 50 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 10 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष शिकायतों पर कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने अपनी शिकायतें बताई। तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण किया जाए। इसलिए जो भी शिकायतें आए उनका हर हाल में समाधान किया जाए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी जखोली के उपस्थित न होने के कारण अपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी जखोली को खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

शेयर करें..