पछुवादून में दोपहर बाद बीएसएनएल की संचार सेवा ठप

विकासनगर। पछुवादून में दोपहर एक बजे बाद बीएसएनएल की संचार सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी है। उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन, लैंड लाइन फोन और इंटरनेट सेवा के उपकरण शोपीस बनकर रह गये हैं। लोगों को आपसी संपर्क करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार दोपहर एक बजे अचानक बीएसएनएल की संचार सेवा ठप हो गयी। जिसके बाद देर शाम तक संचार सेवा शुरू नहीं हो पायी। इस दौरान लोगों के मोबाइल फोन, लैंड लाइन फोन और इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद होने के कारण शोपीस बने रहे। संचार सेवा बंद होने के कारण बीएसएनएल के उपभोक्ताओं का लोगों से संपर्क कट गया। लोग न तो सोशल मीडिया से कहीं संपर्क कर पाये और न ही फोन पर बातचीत कर पाये। बाजार में अधिकांश एटीएम भी ठप पड़े रहे। एटीएम से लोग पैसे नहीं निकाल पाये। अधिकांश बैंकों के एटीएम बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा से जुड़े हैं। इंटरनेट बंद होने के कारण एटीएम भी ठप रहे। वहीं गैर सरकारी कार्यालय जो बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा से जुड़े हैं उनका काम काज पूरी तरह से ठप रहा। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीएसएनएल के अवर अभियंता निर्मल सिंह नेगी का कहना है कि ओएफसी लाइन ब्रेक होने के कारण संचार सेवा बाधित रही। कर्मचारियों की टीम फॉल्ट ठीक करने के लिए भेज दी गयी है।

error: Share this page as it is...!!!!