रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने अपने पहले स्थापना दिवस पर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य कैंप

ऋषिकेश।  रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने अपने पहले स्थापना दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया। इसमें एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांचकर निशुल्क दवा वितरित की। साथ ही अन्नपूर्णा दिवस पर निर्धनों को भोजन भी बांटा गया। यात्रा बस अड्डे पर लगे कैंप में एम्स के डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अनुपमा बहादुर, डॉ. निशांत त्यागी एवं डॉ. उज्ज्वल ने करीब 100 से अधिक मरीजों को चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां वितरित की। रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने अन्नपूर्णा दिवस पर लोगों को भोजन भी बांटा। इस दौरान डॉ. मोहम्मद हारून, डॉ. शिशिर मिश्रा, डॉ. सोनम सक्सेना, सीए आकाश गुप्ता, प्रखर गुप्ता, मयूर अरोड़ा, अभय झा का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सीए संकेत गोयल, सचिव विजय रावत, कोषाध्यक्ष राजीव गावडी, हितेंद्र सिंह पंवार, संजय सकलानी, संदीप गोस्वामी, राज बत्रा, यशपाल चौहान, केशव, राहुल रावत, विजयपाल रावत, हरीश राणा, राजेन्द्र बिजल्वाण, कैलाश सेमवाल, पंकज अरोरा मौजूद थे।

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म
 त्रिवेणीघाट पर शुक्रवार को अन्नपूर्णा दिवस पर रोटरी क्लब ने कार्यक्रम आयोजित किया। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इस दौरान लोगों को भोजन भी बांटा गया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, नवनीत नागलिया, नितिन गुप्ता, डॉ. हरिओम प्रसाद, मेहरबान सिंह बिष्ट, डॉ. राजेंद्र गर्ग, गोविंद अग्रवाल, संजीव शर्मा, जितेंद्र भारद्वाज, हिमांशु गुलाटी, अमित तुषार, विशाल तायल, संजय अग्रवाल, गोपाल सिंह, मनोज वर्मा, डॉ. रवि कौशल, निशांत मलिक, मानव जौहर आदि उपस्थित रहे।