पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन युकां और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मनाया बेरोजगारी दिवस के रूप में

अल्मोड़ा। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। गुरुवार को युकां कार्यकर्ता यहां माल रोड स्थित गोविंद बल्लब पंत पार्क में एकत्र हुए। जहां युकां कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान युकां जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन जन्मदिन मना रहे प्रधानमंत्री का ध्यान बेरोजगारों की समस्या की ओर करना मुख्य लक्ष्य है। कहा कि आज पूरे देश में युवा बेरोजगारों की स्थिति दयनीय है। पीएम के जन्मदिन पर पूरा देश बेरोजगार दिवस मनाकर उनको यह संदेश देना चाहता है कि देश में बेरोजगारी का बढ़ाते स्तर के लिए उनकी सरकार जिम्मेदार है। युकां कांग्रेस पूरे प्रदेश में रोजगार को लेकर लामबंद्ध है। उन्होंने कहा कि हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात करने वाली सरकार आज युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर छलावा कर रही है। सरकार यदि युवाओं के बारे में नहीं सोचती है तो यह देश का दुर्भाग्य है। इस मौके पर युकां विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र गैलाकोटी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, ललित सतवाल, दिनेश नेगी, विपुल कार्की, अमित बिष्ट, आशीष कुमार, रितिक नयाल, बालविक्रम सिंह रावत, संजू सिंह, नवल बिष्ट, संजीव कर्म्याल, गोपाल मेहरा, रोहित रौतेला, पुष्कर नेगी, प्रकाश कुमार, सुरेंद्र सिंह भाकुनी, ललित कांडपाल, मोहन देवली, उमेश गुरुरानी, नवनीत प्रसाद, विनय सैलानी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।