
चमोली। बदरीनाथ हाईवे रविवार सुबह साढ़े 7 बजे बिरही के समीप चाड़ा नामक स्थान पर चट्टान से बड़े-बड़े बोल्डर्स आने से बाधित हो गया। इससे हाईवे पर तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। जिस कारण तपती धूप में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अपराह्न 2 बजे ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी एजेंसी ने कड़ी मशक्कत कर हाईवे को खोला। जिस पर बद्रीनाथ और हेमकुंड की यात्रा पर आने-जाने वाले हजारों यात्रियों ने राहत की सांस ली। शनिवार रात से बारिश हो रही थी। जिससे रविवार सुबह साढ़े 7 बजे बद्रीनाथ हाईवे चाड़ा में बड़े-बड़े बोल्डर आने से बाधित हो गया था। बिरही चाड़ा के साथ-साथ पागल नाला समेत कई स्थानों पर बद्रीनाथ हाईवे बाधित रहा। पागल नाला और अन्य स्थानों पर बाधित हाईवे रविवार को कुछ देर बाद सुचारू कर दिया गया था, लेकिन बिरही चाड़ा में चट्टान से आए विशालकाय बोल्डर हटाने में ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी एजेंसी एनएच आईसीआईडीसी की कार्यदायी संस्था को भारी मशक्कत करनी पड़ी। मशीनों से लगातार बोल्डर हटाने का कार्य किया गया। इस दौरान हाईवे पर तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। धूप में तपते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिस ने यात्रियों को पानी और बिस्कुट दिए। एनएचआईडीसीएल की कार्यदायी संस्था एनकेजी के जनसंपर्क अधिकारी अवनीष पांडे ने बताया कि हाईवे बाधित होने की सूचना मिलते ही बोल्डर्स और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया रविवार अपराह्न 2 बजे हाईवे सुचारू हुआ।