बिना नोटिस नौकरी से निकालने पर महिला कर्मचारियों ने किया हंगामा
रुडकी। औधोगिक क्षेत्र रायपुर में स्थित इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री की महिला कर्मचारियों को प्रबंधन ने बाहर कर दिया। महिला कर्मचारियों ने बिना नोटिस नौकरी से निकालने पर फैक्ट्री गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने फैक्ट्री पहुंचकर महिलाओं ने समझा बुझाकर शांत कराया। भगवानपुर के रायपुर में औधोगिक क्षेत्र रायपुर में स्थित इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में प्रबंधन तंत्र ने महिला कर्मचारियों को बिना नोटिस के बाहर निकाल दिया। जिसे लेकर कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट पर पहुंचकर प्रबंधनतंत्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं को शांत करते हुए फैक्ट्री प्रबंधनतंत्र से वार्ता की ओर महिलाओं को आश्वासन दिया जिसके बाद महिलाएं शांत हुए। इस अवसर पर राजकुमारी, बिरबती, सोनी, बबीता, सीमा, अंजना समेत कई महिला कर्मचारी मौजूद रही।