मतगणना के चलते चम्पावत शहर में छोटे और भार वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित

चम्पावत। चम्पावत शहर में शुक्रवार को छोटे और भार वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। इस दौरान इन वाहनों की आवाजाही ललुवापानी-बनलेख और जीआईसी बायपास से की जाएगी। रोडवेज बसों की आवाजाही इस नियम से मुक्त रहेगी। शुक्रवार को होने वाली मतगणना की वजह से पुलिस ने चम्पावत में वाहनों का रूट डायवर्ट किया है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि लोहाघाट और पिथौरागढ़ से आने वाले भार वाहन वाया ललुवापानी-बनलेख मार्ग से टनकपुर जाएंगे। जबकि छोटे वाहन जीआईसी तिराहा-एफसीआई गोदाम-आरा मशीन से टनकपुर जाएंगे। टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने वाले भार वाहनों की आवाजाही भी इसी रूट से होगी। टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने वाले छोटे वाहन बनलेख-ललुवापानी-भैरवा तिराहा-छतार से जाएंगे। लोहाघाट से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों की आवाजाही वाया देवीधुरा होगी। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। मतगणना के लिए लोहाघाट से आने वाले प्राइवेट वाहनों की पार्किंग सीहॉक होटल के पास बने मैदान में की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!