बिजली का तार गिरने से कार में लगी आग

काशीपुर। वार्ड नंबर-1 सैनिक कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह पुत्र राजेश सिंह ने अपनी अल्टो कार को घर के बाहर सड़क पर खड़ा किया था। दोपहर करीब ढाई बजे अचानक एलटी लाइन का तार टूटकर कार के ऊपर गिर गया। जिससे कार में आग लग गई। प्रताप सिंह और आसपास के लोगों ने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि इससे प्रताप के घर की एक खिड़की भी जल गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों को तार ढीले होने की शिकायत की गई है। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ही तार टूट कर गिर गया। प्रताप सिंह ने बताया कि मोहल्लेवासी हाई और लो वोल्टेज की समस्या से लंबे से समय परेशान हैं। उनके घर में हाई वोल्टेज से पहले भी बिजली के उपकरण फूंक चुके हैं। वार्ड नंबर एक की पार्षद बीना नेगी ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दे दी है। पीड़ित को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!