मंदिर की भूमि पर हो रही प्लॉटिंग को रुकवाया
ऋषिकेश। डोईवाला में एक भूमि पर चाहरदिवारी की नींव खोदने को लेकर विवाद हो गया है। उस भूमि पर पहले से ही रविदास मंदिर बना हुआ है। ऐसे में सूचना मिलने पर तसहील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। सोमवार को रविदास मंदिर समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार और राजकुमार ने तहसील प्रशासन को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मंदिर की भूमि पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने मिल रोड स्थित भूमि पर चल रहे कार्य को रुकवा दिया। कहा कि यह भूमि सीलिंग की है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस भूमि पर प्लॉटिंग की कोशिश की जा रही थी। इस पर रोक लगा दी गई है। भूमि से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के पूर्व सभासद विजय ने कहा कि जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त पर प्रशासन अंकुश लगाए। इस भूमि पर पहले से ही मंदिर का निर्माण है।