वन कर्मियों से अभद्रता में यूपी के चार युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। आरक्षित वन क्षेत्र में शराब पी रहे युवकों को रोकने की कोशिश करने पर आरोपियों ने डिप्टी रेंजर और वनकर्मियों से अभद्रता कर डाली। आरोपियों ने वनकर्मियों से धक्कामुक्की के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। वनकर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। सुरई रेंज के डिप्टी रेंजर सुखदेव मुनि ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में इन दिनों बाघ का आतंक बना हुआ है। इसे लेकर वनकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। शाम वह टीम संग गश्त पर थे, तभी शारदा नहर किनारे आरक्षित वन क्षेत्र में चार युवक शराब पीते दिखे। बताया कि उन्होंने इन युवकों को बाघ के मूवमेंट के बारे में बताते हुये वहां से जाने को कहा। आरोप है कि इस पर चारों भड़क गये और अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर वे गालीगलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। वनकर्मियों ने उनकी कार कब्जे में ले ली और पुलिस को बुला लिया। झनकईया थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि चारों आरोपी हसन आरिफ, यासीन, फिरोज और फैज खां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि चारों आरोपी पीलीभीत यूपी के रहने वाले हैं।


error: Share this page as it is...!!!!