The Chief Minister of Uttarakhand, Shri Trivendra Singh Rawat
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिंदी दिवस के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं दी। सीएम ने सेवा सप्ताह पर भी प्रदेशवासियों खासतौर पर युवाओं को अपना संदेश दिया। सीएम ने कहा आज दुनिया भर में हिंदी को मान्यता मिल रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की भाषा उसकी संस्कृति उसके समाज का आइना होती है, ऐसे में हिंदी को अपनाने और इसके प्रचार-प्रसार की भी है जरूरत है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिंदी दिवस पर हिंदी के वैश्विक स्तर पर प्रचार- प्रसार की युवाओं से अपील की। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर सेवा सप्ताह का भी जिक्र किया। दरअसल, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन देश के प्रधानमंत्री 70 साल के हो जाएंगे। ऐसे में सेवा सप्ताह के जरिए 70 जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह से देश की सेवा में जुटे हैं हर कोई उनके दीर्घायु की कामना कर रहा है। इसी को लेकर तमाम जगहों पर रक्तदान समेत दूसरे समाज सेवा से जुड़े काम किए जाएंगे।
