कार सवार पांच लोगों पर मारपीट और नगदी लूटने का आरोप
विकासनगर। एक लोडर चालक ने कार सवार पांच लोगों पर मारपीट कर बाइस हजार रुपये की नगदी लूटने का आरोप लगाया है। चालक ने आरोपियों से अपनी जान का खतरा बताया है। कहा कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। राजेश बजरान्टा पुत्र कल्लू मूल निवासी पेनवा तहसील त्यूणी हाल निवासी डाकपत्थर ने पुलिस चौकी डाकपत्थर में तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े आठ बजे वह अपने लोडर वाहन से विकासनगर सवारियां छोड़कर घर लोड रहा था। तभी रास्ते में कार सवार पांच लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी कार को रोक लिया और उनके लोडर वाहन में चढ़े गए। आरोप है कि आरोपियों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी के बोनट पर रखे बाइस हजार रुपये को लूट लिया और फरार हो गए। कहा कि उसका मोबाइल भी आरोपियों ने तोड़ डाला। राजेश ने तहरीर में बताया कि आरोपियों ने मंदरौली निवासी एक युवक से हुए विवाद में माफी मांगने की बात कही है। माफी नहीं मांगने पर शक्ति नहर में फेंकने की धमकी दी। बताया कि आरोपियों से उसकी जान को खतरा हो गया है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय। इस मामले में चौकी प्रभारी डाकपत्थर जयवीर सिंह का कहना है कि दो पक्षों का लेनदेन को लेकर आपसी विवाद है। जिसकी जांच की जा रही है। बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।