लंबे इंतजार के बाद पहुंचा यूरिया

रुड़की। लंबे इंतजार के बाद रविवार को इफ्को से यूरिया खाद की रैक हरिद्वार आ गई है। इसे मालगाड़ी से उतारकर सीधे जिले की सहकारी समितियों को भेज दिया गया है। सोमवार सुबह से समितियों पर इसका किसानों को आवंटन शुरू होगा। इस समय किसानों को गन्ने और पशुओं के हरे चारे की फसल में डालने के लिए यूरिया खाद की जरूरत है। जिले के करीब एक लाख किसान खाद अपनी गन्ना समिति या सहकारी समिति से लेते हैं। यहां से एक तो उन्हें फसल के अगले सीजन तक के लिए खाद उधार मिलता है। दूसरे समितियों पर सीधे निर्माता कंपनी से यूरिया और खाद आने के कारण इसमें मिलावट की संभावना भी नहीं होती। लेकिन अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जिले की समितियों पर यूरिया खाद समाप्त हो गया था। किसान यूरिया खाद के लिए रोजाना समितियों पर चक्कर काट रहे थे। महीने भर के इंतजार के बाद आखिरकार रविवार को इफको से यूरिया खाद की एक रैक हरिद्वार आ गई है। इसे सीधे जिले की चारों गन्ना समिति और सभी सहकारी समितियों को भेज दिया गया है। सोमवार सुबह से समितियों पर किसानों को हाथ का आवंटन शुरू हो जाएगा।


error: Share this page as it is...!!!!