गोल्ड कप में सीएयू व एफसीआई ने जीते अपने मैच

देहरादून। 38 वें ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता में फूड कॉरपोरेशन ने छत्तीसगढ़ की टीम को छह विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में सीएयू की टीम ने इंडियन एयरफोर्स को 91 रन से हराया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के क्रिकेट ग्राउंड में हुए पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ के कप्तान शशांक चंद्राकर ने बल्लेबाजी का फैसला किया। संगीत सोनी ने 29, कप्तान शशांक ने 30, आनंद राव ने 54, गगनदीप ने 44 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसकी बदौलत छत्तीसगढ़ ने 34.4 ओवर में 184 रन बनाए। फूड कॉरपोरेशन से आशु तोमर ने 3, मयंक मल्होत्रा व सुमित माथुर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में एफसीआई की टीम ने चार विकेट खोकर ही 34.3 ओवर में 187 रन बनाकर मैच जीत लिया। आयुष डुसेजा ने 48, करन भंडारी ने 34, राजेन्द्र बिष्ट ने 31, रनों का योगदान दिया। आयुष डुसेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गगनदीप ने दो विकेट लिए। तनुष क्रिकेट अकादमी में हुए दूसरे मैच में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम ने इंडियन एयरफोर्स को 91 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए सीएयू ने 40 ओवर में 268 रन बनाए। ओपनर कमल कन्याल ने 84, कुनाल चंदेला ने 68, अखिल रावत ने 50 रन बनाए। इंडियन एयरफोर्स की ओर से अर्जुन व खालिद ने 2-2 विकेट लिए। इंडियन एयरफोर्स जवाब में 36.3 ओवर में 177 पर सिमट गया। रजत पालीवाल ने 41, देवेन्द्र ने 31, अर्जुन शर्मा ने 33 रन बनाए। अवनीश सुदा ने 4, निखिल कोहली ने 3 विकेट लिए। कमल कन्याल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मौके पर देवभूमि गोल्ड कप एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कोहली, सचिव पीसी वर्मा, कोषाध्यक्ष एएस मेंगवाल आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!