
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: विकासखंड द्वाराहाट के दूरस्थ ग्राम सभा बेढुली में आग लगने से एक गोशाला जलकर राख हो गयी। गौशाला में बेजुबान दो मवेशियों की भी मौत हो गई, साथ ही घास के चार लूटे भी जलकर राख हो गए। आग लगने का अभी तक नहीं पता नही चल सका है, मगर अनुमान लगाया जा रहा कि पास के जंगल में लगी आग की चिंगारी के कारण हादसा हुआ। राजस्व पुलिस तथा वन विभाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया। आपको बता दें कि ग्रामसभा बेढुली निवासी प्रयाग दत्त पंत के घर से 50 मीटर की दूरी पर गौशाला है। रविवार देर रात गोशाला में अचानक आग लग गई। गोशाला के अंदर एक गाभिन गाय और बछिया बंधी थी। आग में झुलसने से दोनों की मौत हो गई। आग से घास के चार लूटे भी जल गए। सुबह तीन बजे जब मकान मालिक प्रयाग दत्त बाहर आए तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने आकर बमुश्किल आग बुझाई लेकिन तब तक सब कुछ जल गया था। उप राजस्व निरीक्षक नीरजा जोशी और वन विभाग की कर्मचारी अंजू ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रधान सीनू आर्या सहित तमाम ग्रामीणों ने प्रभावित पशुपालक को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)