मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा द्वारा ज्योत्सना त्रिपाठी को उनकी विशेष उपलब्धि पर किया गया सम्मानित।

अल्मोड़ा।16–05–22

आज बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा द्वारा ज्योत्सना त्रिपाठी को उनकी विशेष उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। ज्योत्सना त्रिपाठी विगत वर्ष 2021-22 में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की कक्षा आठ की छात्रा रही हैं । विगत वर्ष ही ज्योत्सना द्वारा मंथली साइंस कंपटीशन में ऑल इंडिया बेसिस साइंस कंपटीशन में प्रतिभाग कर टैलेंट एंड अपॉर्चुनिटी के अंतर्गत अवार्ड प्राप्त किया । आज मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट द्वारा बधाई देते हुए ज्योत्सना त्रिपाठी को प्रतीक चिन्ह देकर मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के मंच से सम्मानित किया तथा मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने कहा ज्योत्सना एक प्रतिभाशाली और अनुशासित छात्रा रही है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और हमें विश्वास है कि भविष्य में शिक्षण के क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अपनी विलक्षण प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अद्वितीय उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर ज्योत्सना त्रिपाठी के माता पिता भावना त्रिपाठी,भुवन चंद्र त्रिपाठी, मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट, उप प्रधानाचार्य रंजना भंडारी, शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट उप प्रधानाचार्य रंजना भंडारी तथा प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट द्वारा ज्योत्सना एवं उनके माता पिता को शुभकामनाएं देते हुए ढेर सारी बधाइयां दी एवं कंपटीशन में अर्जित प्रमाण पत्र एवं मानस पब्लिक स्कूल की तरफ से अवार्ड प्रदान किया गया।