गंगा स्नान को आए यूपी के यात्री के कपड़े और नगदी गायब

ऋषिकेश। त्रिवेणीघाट में गंगा स्नान को आए यूपी के एक यात्री की पेंट जेबकतरों ने चोरी कर ली। इसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले में यात्री ने पुलिस से शिकायत भी की है। प्रत्यक्षदर्शी ऋषिकेश निवासी विक्रम भंडारी ने बताया की शनिवार की सुबह वे आस्थापथ पर घूमने के लिए गए थे। इस दौरान त्रिवेणीघाट यूपी, सुल्तानपुर पर यात्री स्नान कर रहे थे। स्नान करने बाद वे अपने कपड़े पहनने के पहुंचे तो एक यात्री की पेंट गायब थी। यात्री ने बताया कि उसकी पेंट में करीब 40 हजार की रकम थी। मामले में यात्री ने कोतवाली पुलिस से शिकायत भी की है। त्रिवेणीघाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

error: Share this page as it is...!!!!