एलटी भर्ती अभ्यर्थियों ने मांगी ज्वाइनिंग, 6 मई को करेंगे सीएम आवास कूच

देहरादून। सहायक अध्यापक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि जल्द उन्हें ज्वाइनिंग दी जाए। चार माह बाद भी ज्वानिंग ना मिलने से अभ्यर्थियों में रोष है। वे इसके विरोध में शुक्रवार को गांधी पार्क से सीएम आवास कूच करने जा रहे हैं।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अक्टूबर 2020 में 1431 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसका दिसंबर 2021 में रिजल्ट भी जारी हो गया। लेकिन आज तक सफल अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग नहीं मिली। इससे अभ्यर्थियों में भारी रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ज्वाइनिंग ना मिली तो अभ्यर्थी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। वहीं शुक्रवार को अभ्यर्थी गांधी पार्क से सीएम आवास तक रैली निकालेंगे। उन्होनें सरकार पर अनदेखी का भी आरोप लगाया।