आसमानी बिजली से जंगल में लगी आग
चमोली। अचानक आसमानी बिजली गिरने(वज्रपात) से भी सूखे चीड़ के जंगल में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की टीम ने रात में ही घटना स्थल के जंगल के चट्टान पर फायर लाइन काटी। ताकि धधकती आग ऊपरी इलाके में न पहुंचे। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी ने बताया शुक्रवार की रात्रि को सूचना मिली कि घुड़साल बीट के त्रिशूला 1 कक्ष संख्या 12 में बिजली कड़कने / वज्रपात से आग लगी है। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि वास्तव में अंधेरगर्दी के ऊपर वाली चट्टान पर ऐसी जगह पर बीच में आग लगी है, जहाँ कोई मनुष्य नहीं जा सकता। स्थानीय लोगों की सूचना से पता चला कि अचानक बिजली कड़कने वज्रपात से इस चट्टानी इलाके वाले जंगल में आग लगी है। वनाग्नि की इस घटना की सूचना पर तत्काल केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की गोपेश्वर और नागनाथ रेंज की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरगढ़ी के ऊपर वाली चट्टान पर लाइन काट कर आग को ऊपर आने से रोक दिया। बारिश होने से कुछ नमी भी थी इसलिए चट्टान में नीचे की तरफ आग नहीं फैली।