लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू थल सेना के नए उप प्रमुख नियुक्त, एक मई को संभालेंगे पदभार
नई दिल्ली (आरएनएस)। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को थल सेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह 1 मई से कार्यभाल संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल राजू वर्तमान में डीजी मिलिट्री ऑपरेशंस की कमान संभाल रहे हैं। बीएस राजू को 15 दिसंबर 1984 को जाट रेजिमेंट में कमीशन किया गया था।
38 साल के अपने शानदार करियर के दौरान बीएस राजू ने सेना मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण रेजिमेंट, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में शामिल रहे हैं। थल सेना के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, राजू एलएसी पर चीन के साथ गतिरोध के दौरान डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस की नियुक्ति कर रहे थे।
जरनल बीएस राजू एक क्वालिफाइड हेलीकॉप्टर पायलट हैं। उन्होंने सोमालिया में यूएनओएसओएम-2 ऑपरेशन के रूप उड़ान भर चुके हैं। इसके अलावा वह जाट रेजीमेंट के कर्नल भी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने भारत में सभी महत्वपूर्ण करियर कोर्सेस में भाग लिया है और वे रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूनाइटेड किंगडम में एनडीसी भी कर चुके हैं।