नारायणबगड़ के जंगलों में आग से नुकसान

चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड में पश्चिमी पिंडर रेंज नारायणबगड़ के अंतर्गत जंगलों में विगत तीन दिन से भीषण आग लगने के कारण हजारों हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है। आग लगने से छोटे बड़े पेड़ पौधे सूख गए हैं । वहीं जंगली जानवर आज के कारण इधर-उधर भाग रहे हैं।
नारायणबगड़ विकास खंड में पश्चिमी पिंडर रेंज के अंतर्गत कौब, लेगुना, पंती एवं वन विभाग कार्यालय के समीप समेत कई गांव के जंगलों में विगत तीन दिनों से भीषण आग लगने से कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है। वहीं भीषण आग लगने से जंगली जानवरों को भारी परेशानी हो रही है। आग के भय से जंगली जानवर इधर-उधर भाग रहे हैं। आग लगने से नारायणबगड़ एवं आसपास के क्षेत्रों में धुंआ छा गया है। धुंए के कारण बुजुर्गों एवं छोटे बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। वहीं कई लोगों के आंखों में जलन की समस्या भी हो रही है। वन कर्मियों के द्वारा भी लगातार आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन संसाधनों के अभाव होने,एवं तीव्र ढलान होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कई स्थानों पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

error: Share this page as it is...!!!!