वन विभाग ने पकड़े उत्पाती बंदर

चमोली। गांवों, नगरों और अन्य रिहायशी इलाकों में उत्पात मचाने वाले बंदरों को वन विभाग ने पकड़ कर उन्हें जंगलों में छोड़ा। केदारनाथ वन प्रभाग ने बंदरों द्वारा उत्पात मचाने, लोगों पर हमला करने और खेती को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर कार्रवाई कर गांवों में बंदरों को पकड़ा। केदारनाथ वन प्रभाग के सोनला, बछेर, सैकोट, हाफला, कलसिर, मंडल, देवालधार, सगर गांव सहित विभिन्न गांवों बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ है। केदारनाथ वन प्रभाग के उप वन सरंक्षक इंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बदरों के आंतक सूचना मिलते ही। अलग-अलग टीम गठित की गई। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग द्वारा बंदरों को पकड़ने की कारवाही की जा रही है। ग्रामीणों के सहयोग से बंदरों को पकड़ने में आसानी हो रही है।