बिजली चोरी में लाइन मेन और आटा चक्की मालिक के खिलाफ तहरीर दी

रुडकी। रुडक़ी ऊर्जा निगम में तैनात कर्मचारी पर बिजली चोरी करने वाली की मदद और उसके एवज में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। मामला सामने आने पर विभाग ने कर्मचारी और बिजली चोर के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी है। रुडक़ी ऊर्जा निगम ने ढंढेरा स्थित एक आटा चक्की में ऊर्जा निगम की टीम ने छापेमारी की। एसडीओ अरशद ने बताया कि इस दौरान मीटर खराब मिला। उन्होंने बताया कि जबकि जनवरी में ही आटा चक्की के खराब मीटर को बदला जा चुका था। एसडीओ ने बताया कि शक होने पर जब दुकानदार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि विभाग के लाइनमैन के कहने पर मीटर को खराब किया गया बताया। इतना ही नहीं मीटर खराब करने वाला एक गिरोह के सक्रिय होने की बात भी आटा चक्की संचालक ने बताई। एसडीओ अरशद ने बताया कि उक्त लाइन मेन ठेके पर विभाग में काम करता है। एसडीओ ने बताया कि कर्मचारी एवं आटा चक्की संचालक के नाम पुलिस में तहरीर दे दी गयी है।